अगर आपके घर में भी बच्चे हैं , तो हो जाइए सावधान
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
न्यूयॉर्क - अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो हो जाइए सावधान । बार्सिलोना के 38 विद्यालयों के 7 से 10 वर्ष के करीब 2700 बच्चों में हुए परीक्षण में एक खतरनाक औऱ चिंताजनक बात सामने आई है । परीक्षण में ये बात सामने आई कि , यातायात का बढ़ता शोर बच्चों के दिमाक को काफी नुकसान पहुंचा रहा है । यातायात के शोर से बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है जिससे पढाई का प्रदर्शन भी खराब हो रहा है । यातायात के शोर से बच्चों की याद करने की शक्ति कम हो रही है औऱ मन में नए विचार आने की शक्ति पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है । बच्चों को तर्क क्षमता , गणित सहित भाषा सीखने में काफी कठनाई हो रही है । अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे को इन समस्याओं से न जूझना पड़े तो उन्हें शांत वातावरण प्रदान करें ।