लगभग 85 लाख रुपये की स्मैक के साथ 4 गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के बनबसा में पुलिस , एसओजी औऱ एएनटीएफ ने 840 ग्राम स्मैक के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । बरामद की गई स्मैक की लगभग कीमत 85 लाख रुपये बताई जा रही है । बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण औऱ एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में नेशनल हाइवे में स्ट्रांग फार्म के पास बाइक संख्या UP27R7034 हीरो होंडा व एक अन्य बिना नम्बर प्लेट की हीरो होंडा में सवार 4 अभियुक्तों को 840 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है । चारों के खिलाफ बनबसा थाने में मुकदमा दर्ज किया है । पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि , शाहजहांपुर में स्मैक तैयार कर टनकपुर , बनबसा , नेपाल , पीलीभीत , चम्पावत , लोहाघाट सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में बेचते हैं । अभियुक्तों में ये लोग शामिल थे-
1 - 30 वर्षीय मुकेश गोस्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार , निवासी - भोजपुर , जिला - शाहजहांपुर , उत्तर प्रदेश हाल निवास - वार्ड नम्बर 14 , मोहल्ला दुर्गा प्रसाद , थाना - बिलासपुर , जिला - पीलीभीत उत्तर प्रदेश के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।
2 - 36 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र तेज राम , निवासी शाहपुर ख़िताऊवा , निकट हनुमान मंदिर , थाना - कटरा , जिला - शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 185 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।
3 - शिव ओम उम्र 20 वर्ष , निवासी ग्राम शाहपुर ख़िताऊवा , निकट - हनुमान मंदिर , थाना - कटरा , जिला शाहजहांपुर , उत्तर प्रदेश के कब्जे से 245 ग्राम स्मैक बरामद हुई है ।
4 - रंजीत पुत्र रामदीन , उम्र 30 वर्ष , निवासी ग्राम भोजपुर , निकट - हनुमान मंदिर , थाना कटरा , जिला - शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 209 ग्राम स्मैक बरामद की है ।