अमरनाथ यात्रा : जयकारों के साथ खुले बाबा बर्फ़ानी के द्वार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
श्रीनगर - अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो चुकी है यानी 3880 मीटर ऊंचाई पर बाबा और भक्तों का मिलन होने जा रहा है । बाबा बर्फानी यानी भगवान शिव के दर्शनों के लिए जहाँ एक ओर साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है । वहीं दूसरी ओर भोलेनाथ भी अपने भक्तों का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे । ये यात्रा 29 जून से 19 अगस्त यानी पूरे 52 दिनों तक चलेगी । आज सुबह से ही तीर्थयात्री रवाना होने लगे थे । शनिवार सुबह पहलगाम के नुनवास बेस कैंप से करीब साढ़े चार हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-
बीते 9 जून को जम्मू - कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ था ,जिनमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी । इस घटना को देखते हुए अब अमरनाथ यात्रा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । सुरक्षा बलों व सुरक्षा एजेंसियां को यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं और चप्पे - चप्पे पर सुरक्षा बलों ने पैनी नजर बना रखी है ।