उत्तराखंड का लाल लद्दाख में शहीद
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
सैन्य अभ्यास के दौरान देर रात टी - 72 टैंक वापसी के समय नदी पार कर ही रहे थे कि अचानक श्योक नदी का जलस्तर बढ़ गया । जलस्तर बढ़ने से सेना का टी - 72 टैंक डूब गया औऱ उसमें सवार 5 जवान शहीद हो गए । इन 5 शहीद जवानों में से 1 जवान उत्तराखंड का भी है । उत्तराखंड का जवान भूपेंद्र नेगी भी उसी टी - 72 टैंक में सवार था जो श्योक नदी में डूबा । बताया जा रहा है शहीद मूलरूप से पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड अंतर्गत विशल्ड गांव का निवासी था भूपेंद्र नेगी । अब भूपेंद्र का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया जा रहा है । इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है ।