अजब - गजब : गाड़ी में बिठाकर पिलाता था शराब
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - में लगातार शराब के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं । लेकिन यहाँ एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । यहाँ एक शराब तस्कर अपने ग्राहकों को किसी शराब बार जितनी सुविधाएं दे रहा था । शराब का ये तस्कर अपने ग्राहकों को गाड़ी में बिठाता था औऱ उनकी पसंद के हिसाब से अलग - अलग ब्रांड उपलब्ध कराता था । बताया जा रहा है , इसके साथ - साथ ग्राहकों के लिए डिस्पोजल गिलास , नमकीन और बिसलरी जैसी सुविधाएं भी देता था । बात चम्पावत जिला अंतर्गत थाना रीठा साहिब की है । यहाँ पुलिस ने टैक्सी वाहन में अवैध रूप से शराब बेचने व पिलाने वाले पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष रीठा साहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 30 जून 2024 की देर रात चैकिंग के दौरान मेला चौक के पास अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम - परेवा , थाना रीठा साहिब , जनपद चंपावत को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है अभियुक्त अपने वाहन बोलेरो संख्या UK 04 TA 9481 में लोगों को अवैध रूप से शराब बेच और पिला रहा था । उसके कब्जे से 05 बोतल मेकडवल रम और 01 हाफ 08 PM व 4 प्लास्टिक के गिलास और पानी की बोतल बरामद हुई है । जिसके बाद थाना रीठा साहिब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है । पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय जनता द्वारा भी सराहना की गई है । रीठा साहिब के एसओ कमलेश भट्ट ने कहा यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी । यहाँ लम्बे समय से होती है शराब की अवैध तस्करी -
रीठा साहिब सिक्खों के पवित्र तीर्थस्थल होने की वजह से विश्वभर में प्रसिद्ध है लेकिन यहाँ का काला सच शराब की तस्करी भी है । लम्बे समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी होती रही है । कुछ शराब की तस्करी पुलिस की पकड़ में जरूर आ गई लेकिन अधिकांश तस्करी पुलिस की पकड़ में नहीं आती हैं । एक समय ऐसा था जब घाटी के इस क्षेत्र में चलने वाली तमाम गाड़ियों के ड्राइवर लोहाघाट व चम्पावत पहुंचते ही 2 बोतल शराब की रख लेते थे औऱ वापस घर पहुंचने पर उसे दोगुने दामों में बेच देते थे । ये सिलसिला हर रोज यानी साल के 365 दिन चलता था । फिलहाल अब पुलिस की सख्ती से इस प्रकार होने वाली अवैध तस्करी पर कुछ हद तक रोक लगी हुई है लेकिन यहाँ और अधिक सख्ती से काम करने की बेहद आवश्यकता है । फ़ोटो : अभियुक्त के साथ पुलिसकर्मी आसिफ अंसारी