सावधान : इस तालाब के आसपास जाना शख़्त मना है
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के चम्पावत जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित कोल्यारो ताल , जो हाल में सोसल मीडिया में इतना प्रचलित हुआ कि यहाँ सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे । इस तालाब में लोगों के नहाते के फोटो औऱ वीडियो इतना वायरल हुए कि हर कोई यहाँ जाने की सोचने लगा था । लोगों की बढ़ती संख्या को देखकर स्थानीय लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई थी । जिसके बाद जिला प्रशासन ने यहाँ 2 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई थी और इसे पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने के लिए प्रशासन सुविधाएं विकसित करना चाह रहा था । सोसल मीडिया में वायरल फ़ोटो , वीडियो को देखकर इस तालाब में नहाने की चाह के चलते 30 जून को चम्पावत जिले के पुनाबे निवासी 16 वर्षीय छात्र धीरज तड़ागी पुत्र लक्ष्मण सिंह तड़ागी भी तालाब में नहाने गया लेकिन यहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई । जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया औऱ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । जिसके बाद अब प्रशासन की आंखें खुल चुकी हैं । जिले के एसपी ने आदेश जारी करते हुए यहाँ नहाने और घूमने पर रोक लगा दी है । अगर अब कोल्यारो के इस ताल में कोई नहाते हुए औऱ घूमते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ कार्यवाही होगी ।