जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जिले के चिन्यालीसौड़ में आयोजित तहसील दिवस में लोगों ने 29 जनसमस्याएं उठाई । हम आपको बता दें , तहसील गठन के बाद ये पहला मौका था जब चिन्यालीसौड़ में तहसील दिवस का आयोजन किया गया । इस तहसील दिवस में लोगों ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में समस्याएं रखी । इस अवसर पर प्राप्त समस्याओं को तत्काल मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज करने के साथ ही निस्तारण किया गया । तहसील दिवस में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट , लोनिवि चिन्यालीसौड़ तथा ब्रिडकुल के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं । शासन के निर्देशानुसार जन-समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए तहसील दिवसों को अब मुख्यमंत्री जन समर्पण तहसील दिवस के रूप में आयोजित कर इसमें प्राप्त होने वाले प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करने के साथ ही इन मामलों के निस्तारण के ऑनलाईन अनुश्रवण की व्यवस्था की गई है । जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को तहसील दिवसों में अनिवार्यरूप से भागीदारी करने तथा प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे । जिलाधिकारी ने स्वयं आज विकास खंड सभागार चिन्यालीसौड़ में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग कर जन-समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए । तहसील दिवस में जोगत तल्ला में आवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने तथा अंत्योदय व बीपीएल राशन कार्डों के आवंटन , क्यारी में राज्य वित्त की मद से पुश्ता निर्माण के बकाया भुगतान करने सहित जिला योजना की मद से लोनिवि द्वारा कराए गए कार्यों का लंबित भुगतान के प्रकरण प्रस्तुत किए गए । इस मौके पर ही क्षेत्र की सड़कों एवं नहरों के निर्माण व मरम्मत के संबंध में अनुरोध किया गया ।जिलाधिकारी ने आवासीय भवनों के ऊपर से गुजरने वाली लाईनों एवं ऐसे ट्रांसफार्मर जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अन्यत्र शिफ्ट किया जाना जरूरी है , उनका सर्वेक्षण कर ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में पूरे जिले के लिए कोई युक्तिसंगत निर्णय लेकर धनराशि का प्राविधान कराने का प्रयास किया जाएगा । जिलाधिकारी ने अंत्योदय व बीपीएल राशन की यूनिटों के पुनराबंटन हेतु अपात्रों को हटाकर पात्र लोगों को शामिल करने हेतु अभियान चलाकर इस बारे में ग्राम पंचायत की खुली बैठक में निर्णय लेने के भी निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से राज्य वित्त व मनरेगा की सभी प्रकार की देनदारी का ब्यौरा तैयार कर प्रस्तुत करने के साथ ही सड़कों के अनुरक्षण के मामले में लोनिवि चिन्यालीसौड़ के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने तथा व्यय धनराशि का पिछले तीन साल का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा । जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण के लंबित प्रस्तावों पर जिला स्तर से प्रभावी पैरवी की जाएगी । जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में पानी की समस्या का तुरंत निस्तारण करने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों की समस्याओं को दूर कर उन्हें सुदृढ व सुव्यवस्थित करना प्रशासन की सर्वोपरि प्राथमिकता है । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को इन विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने की हिदायत दी । जिलाधिकारी ने पेयजल योजनाओं निर्माण कार्य समय से पूरा करने तथा पेयजल की समस्या के निस्तारण के बावत भी अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गडवालगाड में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं , जिन्हें स्वीकृत कराकर जल्द काम शुरू कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने नागणी में जलभराव की समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा बमणती लघु डाल नहर के निर्माण कार्य का अधिशासी अभियंता को स्थलीय निरीक्षण करने , औद्यानिक एवं कृषि उत्पादों के उत्पादन व विपणन के लिए समूहों का गठन करने के निर्देश भी दिए । तहसील दिवस में तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जन-समस्याओं के निस्तारण के लिए उपस्थित थे । लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग खंड बड़कोट , लोनिवि चिन्यालीसौड़ और ब्रिडकुल के अधिशासी अभियंता इस आयोजन में उपस्थित नहीं हुए । जिलाधिकारी ने तहसील दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में इन तीनों अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर मामला बताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं । ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ वंदना सोनी ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में तहसील दिवस के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रभावी प्रयासों से जन-समस्याओं के कारगर निस्तारण होता है । तहसील दिवस का संचालन उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत , मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी , मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी , अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं , जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट , अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला , जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल , अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई हरीश बिजल्वाण , अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस चौहान , भूवैज्ञानिक जीडी प्रसाद , जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ,खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित अनेक विभागों के जिला व तहसील स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे ।