ये बारिश राहत भी औऱ आफत भी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - उत्तराखंड में हो रही बारिश लोगों के लिए राहत भी है औऱ आफत भी । एक ओर लगातार हो रही बारिश से जंगलों की आग बुझ चुकी है जिससे वन विभाग की नाकामी भी छुप जाएगी , सूख चुके जल स्रोत , सूख चुके नाले , सूखने की कगार में पहुंच चुकी नदियां अब रिचार्ज होना शुरू हो जाएंगी । पहाड़ों में बढ़ चुके तापमान में एकाएक कमी आ चुकी है । बारिश से मैदानी हिस्सों में भी गर्मी से राहत मिली है । दूसरी ओर लगातार बारिश से तमाम सड़कें ठप पड़ चुकी हैं , लोगों की आवाजाही प्रभावित हो चुकी है । इसके साथ - साथ अब नुकसान की खबरें भी सामने आने लगी हैं । बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी , पीपलकोटी के पास अवरुद्ध हो चुका था , जिसे कुछ घंटों बाद खोल दिया गया । राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर - पिथौरागढ़ भी स्वांला के पास अवरुद्ध हो गया है , जिसे खोलने की प्रक्रिया चल रही है । इसके साथ - साथ तमाम सड़कें ठप पड़ चुकी हैं ।