श्रीकृष्ण लीला का हुआ आगाज , 10 दिन चलेगी लीला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
श्रीकृष्ण लीला का हुआ आगाज , 10 दिन चलेगी लीला
--------------------------------------
रिपोर्ट - दीपक शर्मा Uttarakhandhindisamachar.com
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा खरहीं में श्रीकृष्ण लीला का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया है । प्रथम दिन की लीला में नटी और सूत्रधार संवाद का मंचन किया गया ।
सूत्रधार नटी से कहते हैं कि इस बार रंगमंच में कोई नया नाटक दिखाया जाए जो अब तक नहीं दिखाया गया हो । भगवान विष्णु क्षीर सागर में सभी देवी देवताओं की एक सभा करते हैं । जिसमें भगवान विष्णु नारद को निर्देश देने से लेकर कृष्ण की बाल लीला तक का वर्णन किया गया ।
इससे पूर्व लधौन शिव मंदिर पुजारी प्रकाश शर्मा ने प्रथम दिन की लीला का शुभारंभ किया। जिसमें लीला निर्देशक मोहन जोशी व पंडित रमेश चंद्र जोशी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई । संचालन चंद्र शेखर जोशी ने किया । इस दौरान कमेटी अध्यक्ष चन नाथ , दिवान सिंह बोहरा सहित खरही के समस्त जनमानस व्यवस्थाओं में जुटे रहे ।
हम आपको बता दें बरसों से खरहीं में आयोजित होने वाली श्रीकृष्ण लीला क्षेत्र को एकसूत्र में बांधने का कार्य करती है ।