सावधान : जान हथेली पर रखकर जा रहे हैं वाहन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के चम्पावत जिला अंतर्गत पाटी विकासखंड मुख्यालय में टूटा स्कवर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है । विकासखंड मुख्यालय के न्यू कॉलोनी में टूटे स्कवर पर लम्बे समय से मिट्टी भरकर काम चलाऊ व्यवस्था बनाई गई थी लेकिन अब बारिश में मिट्टी पूरी तरह पिघल चुकी है औऱ संकरी जगह होने के कारण वाहनों के लिए हर पल खतरा बना हुआ है । या यूँ कह लीजिए आपकी गलती के बिना ही मिट्टी की फिसलन से आपकी गाड़ी सड़क से नीचे जा सकती है । पैदल राहगीरों , स्कूली बच्चों , दोपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों के लिए ये स्पॉट खतरनाक बन चुका है । यहाँ पहले हो चुकी हैं दुर्घनाएं -
खतरनाक हो चुकी इस संकरी जगह पर इससे पहले कई गाड़ियों के टायर सड़क से बाहर हवा में लटक चुके हैं , जिन्हें बमुश्किल खींचकर सड़क पर लाया गया । अभी बरसात शुरू होते ही यहाँ कई दोपहिया वाहन चालक रपट चुके हैं । ऐसे में अब स्थानीय लोग इस स्कवर के निर्माण में हो रही देरी पर खफ़ा हैं । संबंधित ठेकेदार का कहना है -
यहाँ पर सुरक्षात्मक कार्य होना है । जिसके लिए सामग्री पहुंच चुकी है लेकिन बारिश शुरू होने से कार्य में देरी हो गई । मौसम ठीक होते ही इसे शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा ।