एड्स पीड़ित ने धोखे से कर ली शादी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के हल्द्वानी शहर स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में एक एड्स पीड़ित युवक की धोखे से एक युवती के साथ शादी कराने का मामला सामने आया है । इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब डिलीवरी के समय जांच में पत्नी एचआईवी पॉजिटिव निकली । जिसके बाद अब विवाहिता ने पुलिस को आरोपी पति , सास , जेठ और ननद के खिलाफ़ तहरीर देकर मुक़दमा दर्द करवाया है । तहरीर के मुताबिक , पीड़िता की शादी क्षेत्र के एक युवक से 10 जून 2020 में हुई थी । उसने 31 जुलाई 2021 को एक बेटे को जन्म दिया । प्रसव घर में ही हुआ था और शिशु को इंफ़ेक्शन हो गया था औऱ उसकी मौत हो गई । इसके साथ - साथ पीड़िता ने बीमारी के दौरान बच्चे का ईलाज न होने का भी आरोप लगाया है । इसी दौरान महिला की तमाम प्रकार की जांचें हुई तो उसका एचआईवी पॉजिटिव होना सामने आया । ये सुनते ही महिला की पैरों तले जमीन खिसक गई । पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि उसके पति को पहले से ही एड्स था औऱ वो उपचार स्थानीय हकीम से करा रहा था । पीड़िता का कहना है ये सारी बातें उससे छुपाई गई औऱ धोखे से उसके साथ शादी की गई । अब बनभूलपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए इस पर जांच शुरू कर दी है।