एनएच की घोर लापरवाही से तीन भवन खतरे की जद में
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - एनएच विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सिंगदा में तीन परिवारों के 24 लोगो को जान - माल का भारी खतरा पैदा हो गया है । पीड़ित पूर्व सैनिक तेज सिंह सामंत ने बताया बरसात में ठप पड़ जाने वाली जिसे ऑलवेदर रोड नाम दिया गया है , अब उस ऑल वेदर सड़क ने उनके लिए समस्याएं पैदा कर दी हैं । इस सड़क के निर्माण के दौरान सड़क कटिंग के चलते उनके भवन का आंगन गिर गया था तथा मकान में दरारें आ गई थी । बर्ष 2021 से वह कई बार एनएच विभाग व सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन एनएच के अधिकारियों के द्वारा उनके घर के सामने सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई । इसके बाद उनके द्वारा मुख्यमंत्री से गुहार लगाई गई और मुख्यमंत्री कार्यालय से एनएच के अधिकारियों को 15 जून 2024 तक सुरक्षा दीवार निर्माण करने के निर्देश दिए गए । पूर्व सैनिक ने बताया मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एनएच के द्वारा सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू करवाया गया लेकिन अधूरे में ही उसे छोड़ दिया गया । उन्होंने बताया एनएच के द्वारा दीवार निर्माण के दौरान कंप्रेसर से किए गए होलों की वजह से उनका भवन पूरी तरह से हिल गया है । उन्होंने कहा पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अब उनका भवन पूरी तरह से खतरे की जद मे आ चुका है । भवन में उनका पूरा परिवार रहता है तथा उनके पास रहने का कोई दूसरा ठिकाना भी नहीं है । उन्होंने कहा अगर पीड़ित के घर व परिवार को कोई जान - माल का नुकसान होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी एनएच विभाग की होगी । उन्होंने बताया उनके अलावा उनके अगल - बगल में रहने वाले जय भगवान व अमर सिंह के भवन भी एनएच की लापरवाही से पूरी तरह खतरे की जद मे आ गए हैं । बारिश लगातार बढ़ रही है , दिन तो कट रहे हैं लेकिन उनके पूरे परिवार को रात भर नींद नहीं आ रही है । उन्होंने कहा प्रार्थी पूर्व सैनिक है और दिव्यांग है तथा एनएच विभाग की इस कार्य प्रणाली से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है । उन्होंने कहा तीन भवनो में कुल 24 लोग निवास कर रहे हैं , जिनकी जिंदगी खतरे में आ चुकी है । भारी बरसात में भी तीनों परिवार खतरे की जद वाले भवनो में रहने को मजबूर हैं । उन्होंने प्रशासन से उनके भवन व परिवार की जान - माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है साथ ही चेतावनी दी है अगर उनके भवन व परिवार की जान माल की रक्षा नहीं की गई तो पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा । कुल मिलाकर एनएच की लापरवाही 24 जिंदगी के ऊपर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है । मूसलाधार बारिश के बीच इन तीनों परिवारों के साथ कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती है । बताया जा रहा है , अब प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया है औऱ तीनों परिवारों को सुरक्षित स्थान में भेजने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं ।