समस्या : लगातार बारिश ऊपर से बिजली गुल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले भर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त - व्यस्त हो चुका है । लोगों के लिए लगातार हो रही बारिश अब समस्या बन चुकी है । जिले के धौंन गांव के लोगों के लिए एक ओर बारिश मुसीबत बनी है , तो दूसरी ओर तीन दिन से यहाँ बिजली भी गुल है । पहली समस्या लगातार हो रही बारिश के साथ - साथ दूसरी समस्या बिजली गुल होना कंगाली में आटा गीला होने से कम नहीं है । बताया जा रहा है धौन गांव में तीन दिन से बिजली गुल है । लोग बारिश के बीच अंधेरे में रहने को मजबूर हैं । इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठप पड़ चुके हैं , दूरभाष के साधन बंद पड़ चुके हैं , रोजमर्रा के काम अंधेरे से काफी हद तक प्रभावित हो चुके हैं । इसके साथ - साथ बिजली न होने से बरसात के इस मौसम में सांप बिच्छुओं का और जंगली जानवरों का खतरा भी मंडराने लगता है । बिजली गुल की जानकारी विभाग को दी गई है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है । ग्रामीणों अब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की बात कह रहे हैं ।