आफ़त : भूस्खलन से मकान को खतरा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - नवीन सनवाल
अल्मोड़ा - भारी बारिश के चलते जगह - जगह भूस्खलन हो रहा है । अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुनाड़ के ग्राम सन में मोतीराम पुत्र चिंतामणि के मकान के आगे आंगन , खेत में भूस्खलन होने से मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है । बताया जा रहा है इस मकान में सुरेश चंद्र पुत्र विशन दत्त , देवी दत्त पुत्र मोती राम की भी संयुक्त हिस्सेदारी है । पीड़ित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मकान के खतरे को देखते हुए तथा भू स्खलन से हुए नुकसान को मध्य नजर रखते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि भविष्य में मकान के खतरे को देखते हुए नए मकान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए । जिससे वह नया मकान बना सके तथा अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर स्थापित कर सकें । क्षेत्रीय पटवारी सुरेन्द्र सिंह ने घटना स्थल में पहुंच कर भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया और शासन प्रशासन को भूस्खलन से हुए नुकसान की रिपोर्ट भेजी है ।