प्रेम न स्वीकारने पर घोड़े वाले ने कर दिया मर्डर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
प्यार को मिली नामंजूरी तो घोड़े वाले ने कर दिया मर्डर
------------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindikhabar
रुद्रप्रयाग ( Rudraprayag ) - जिले से एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है ।
यहाँ जिले के थाना गुप्तकाशी पुलिस ने एक महिला के कत्ल के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है ।
पुलिस के मुताबिक बीते कुछ दिनों पूर्व रात करीब 11:15 बजे प्रहरी का पुलिस को फोन आया औऱ बताया कि जंगल में एक महिला बेसुध पड़ी हुई है ।
सूचना मिलते ही थाना गुप्तकाशी की पुलिस मौके पर पहुंची औऱ देखा तो तब तक महिला की मौत हो चुकी थी ।
महिला के सिर में चोट के निशान देखते ही मामले को संदिग्ध मानते हुए थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
4 दिन की गहन जाँच औऱ पूछताछ में शक की सुई एक 35 वर्षीय स्थानीय घोड़े वाले महावीर सिंह , निवासी ग्राम - बिजराकोट , थाना - गुप्तकाशी , जिला - रुद्रप्रयाग पर मंडराने लगी । घोड़े वाले से पूछताछ में उसने बताया कि , उसने जंगल में चारा लेने गई नीलम से अपने दिल की बात कही औऱ अपना प्रेम प्रदर्शित किया लेकिन नीलम ने इसका विरोध किया औऱ उसकी ये हरकत गांव वालों को बताते की बात कही । ये सुनते ही महावीर ने 33 वर्षीय नीलम के सिर में पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया । पुलिस का कहना है मौके से हत्या में प्रयुक्त पत्थर औऱ खून के छींटे वाले कपड़े बरामद किए गए हैं ।