आफत : कहीं घर जमीदोज तो कहीं डर का साया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के चम्पावत जिला अंतर्गत विकास खंड बाराकोट में पड़ासोंसेरा में भारी वर्षा के कारण आवासीय भवन जमीदोज हो गया । पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों के यहां शरण ली हुई है । रविवार की दोपहर पड़ासोंसेरा में बसंत सिंह पुत्र नारायण का आवासीय भवन जमींदोज हो गया । भवन के अंदर रखा सारा सामान भी मलबे में दबकर नष्ट हो गया है । गनीमत रही कि घटना के वक्त बसंत सिंह गाय चुंगाने गए थे , उनके बच्चे भी गांव में निमत्रंण में गए थे और पत्नी घास काटने गई हुई थी । भवन गिरने की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को दे दी गई है । ग्रामीण प्रह्लाद सिंह अधिकारी , कृष्णा अधिकारी, उमेश सिंह अधिकारी , नारायण सिंह आदि ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है ।दूबद जैनल गांव में मकान को खतरा -
चम्पावत जिले के दूबड़ जैनल के भमार गांव में रविवार रात करीब 09:30 बजे भूस्खलन से मकान के ऊपर मलवा आ गया । रात को हुए इस भूस्खलन से ग्रामीण गंगा सिंह महर का परिवार सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हो गया । अतिवृष्टि से टूटा बेलखेत - सजौली झूला पुल , गांवों का संपर्क ध्वस्त-
अतिवृष्टि के कारण रविवार की रात बेलखेत से सजौली गांव को जोडऩे वाला झूला पुल टूटकर नदी में समा गया । पुल क्षतिग्रस्त होने से दोनों गांवों का संपर्क भंग हो गया है । ग्रामीणों ने शीघ्र झूलापुल के स्थान पर पक्का पुल बनाने की मांग की है । 33 केवि लाइन में पेड़ गिरने से टूटा बिजली का तार -
रविवार की की देर रात 11:27 बजे पिथौरागढ़ से चंपावत को जोडऩे वाली 33 केवी लाइन में लोहाघाट के पाटन पुल के पास पेड़ गिरने से पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई । सुबह एसडीओ संजय भंडारी , जेई बसंत गहतोड़ी , अशोक कुमार , लाइनमैन लक्ष्मण कन्याल , चारू चंद्र ओझा , रवि ढेक और सुरेश ढेक मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त तार को ठीक करने का काम शुरू किया । करीब सुबह नौ बजे फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल की गई । इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।