तेंदुए का आतंक , 18 बकरियों को उतारा मौत के घाट
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
लोहाघाट ( Lohaghat ) - बाराकोट विकासखंड के रैघांव में गुलदार का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है । रविवार की रात गुलदार ने एक साथ गोशाला में घुसकर 12 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया । बकरी पालक त्रिलोक सिंह पुत्र मान सिंह ने बताया कि , रात में गुलदार उनकी गोशाला में घुस गया और उसने बकरियों को मौत के घाट उतार दिया । रात में बकरियों के जोर - जोर से मिमियाने की आवाज सुनकर गोशाला में गए तो वहां गुलदार बैठा हुआ था । परिवार के लोगों ने शोरगुल किया तो गुलदार रोशनदान से भाग निकला । गुलदार ने 10 बकरियों का गले से खून पिया हुआ था , जबकि 02 बकरियों का कुछ मांस भी खाया हुआ था । ग्रामीण हयात सिंह व धन सिंह ने बताया कि गुलदार ने उसी रात पदम सिंह की 06 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा है , क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है । ग्राम प्रधान नेहा अधिकारी , हयात सिंह , लड़ीधुरा शैक्षिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार जोशी ने वन विभाग से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और पिंजरा लगाकर गुलदार को कैद करने की मांग की है । काली कुमाऊं क्षेत्र के रेंजर आरके जोशी ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके में पहुंचकर मुआयना किया । बताया कि पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रकिया की जा रही है । क्षेत्रीय लोग तेंदुए को जल्दी पकड़ने की मांग कर रहे हैं औऱ कह रहे हैं कि इस प्रकार घरों में घुसकर बकरियों को मारने वाला तेंदुआ नरभक्षी भी बन सकता है ।