आतंकी हमले में उत्तराखंड का लाल शहीद
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
जम्मू - के कठुआ में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया । अचानक हुए इस हमले में 4 जवान शहीद हो गए औऱ 6 घायल हो गए । कठुआ से करीब 150 किलोमीटर दूर बंडनोटा गांव के माचेड़ी - किंडली मल्हार रोड पर दोपहर साढ़े 3 बजे गस्त के दौरान सेना के वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया औऱ फौरन गोलियां दागनी शुरू कर दी । सेना की ओर से की गई जवाबी गोलाबारी में आतंकी जंगल की ओर भाग गए । सूचना के बाद इलाके को घेर लिया गया है औऱ सर्च ऑपरेशन चलाया गया है । उत्तराखंड का लाल भी हो गया शहीद -
इस आतंकी हमले में उत्तराखंड का लाल राइफलमैन आदर्श नेगी भी शहीद हो गया । 26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड के थाती डागर गांव निवासी था । तीन भाई - बहन में सबसे छोटा आदर्श देश के लिए बलिदान हो गया । बड़ी बहन की शादी हो चुकी है औऱ भाई चेन्नई में नौकरी करता है । आदर्श के शहीद होने की खबर मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है औऱ परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है । आतंकी हमलों से अब रक्षा विशेषज्ञ चिंतित -
लगातार हो रहे आतंकी हमलों से अब रक्षा विशेषज्ञ चिंतित नजर आने लगे हैं , क्योंकि 72 घंटे में ये तीसरी घटना है जिसमें सेना के कुल 7 जवान शहीद हो चुके हैं ।