सीटू के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से मुलाकात की
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
--------------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar
देहरादून - राज्य योजना आयोग ( सीटू ) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की । राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष जोशी ने उत्तराखंड के समग्र विकास पर राज्यपाल से चर्चा करते हुए कहा कि , प्राकृतिक साधनों व संसाधनों का वैज्ञानिक तरीके से दोहन कर यहां हर क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को तलाशने के प्रयास किए जाएंगे । राजशेखर जोशी का कहना था कि वह मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास एवं उसे मॉडल रूप देने में वह अपने लगातार देश व विदेश में किए गए भ्रमण के दौरान अर्जित ज्ञान व अनुभव को साजा करते हुए ऐसा स्वरूप देना चाहते हैं , जिसका अनुसरण देश के अन्य हिमालयी राज्य कर सकें । राज्यपाल का कहना था कि उत्तराखंड में पर्यटन , धार्मिक , पर्यटन औऱ साहसिक पर्यटन के अलावा हर क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं । जिसमें काम तो हो रहा है लेकिन इसमें और तेजी से प्रयास करने की जरूरत है । जिससे विकास के साथ अत्यधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके । राज्यपाल ने वार्ता के दौरान हर क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर काफी दिलचस्पी ली ।
फोटो - राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात करते राजशेखर जोशी ।