भक्ति : कान्हा से शादी रचाकर हर्षिका बन गई मीरा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के हल्द्वानी में एक अनोखी शादी देखने को मिली है । यहां भगवान श्री कृष्ण के प्रेम में दीवानी एक युवती ने मूरत संग शादी रचाई है । हल्द्वानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी हर्षिका पंत भगवान श्री कृष्ण के प्रेम में दीवानी हो गई औऱ उनकी मूर्ति से शादी रचा ली । गाजे - बाजे , विधि - विधान और मंत्रोच्चार के साथ ये शादी सम्पन्न हुई । इस अनोखी शादी के करीब 250 से अधिक लोग साक्षी बने । बागेश्वर मूल के पूरन चंद्र पंत और मीनाक्षी पंत की 21 वर्षीय पुत्री हर्षिका पंत दिव्यांग है , जो बचपन से ही कृष्ण भक्ति में लीन रहती थी । छोटी उम्र से ही भगवान श्रीकृष्ण के लिए व्रत किया करती थी । फिर हर्षिका भगवान श्रीकृष्ण को अपना स्वामी मानने लगी थी । औऱ अब हर्षिका ने भगवान श्री कृष्ण से विवाह रचाकर भक्ति की अनूठी मिशाल पेश की है । भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को प्रेम मंदिर वृंदावन से लाई गई । महिला संगीत कार्यक्रम भी आयोजित हुआ औऱ गाजे - बाजे के साथ हर्षिका के दरवाजे बारात पहुंची । हर्षिका के माता - पिता ने कन्यादान किया । इस विवाह के करीब 250 से अधिक लोग साक्षी बने ।