दुःखद : दो बसें नदी में समाई , 65 यात्री थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
काठमांडू - नेपाल से एक बुरी खबर सामने आ रही है । यहाँ शुक्रवार सुबह भूस्खलन से 65 यात्रियों को ले जा रही 2 बसें त्रिशूली नदी में समा गई । बताया जा रहा है दोनों बसों में ड्राइवर सहित कुल 65 यात्री सवार थे । जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 3 : 30 बजे की है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 7 भारतीयों और एक बस चालक की मौत हुई है । 50 से ज्यादा लोग लापता हैं । नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुःख -
इस घटना पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने एक्स पर ट्वीट कर दुख जताया है । इसके साथ - साथ खोज औऱ प्रभावी बचाव के निर्देश भी दिए हैं । काठमांडू से रौतहट जा रही थी बसें -
मिली जानकारी के मुताबिक भूस्खलन में एंजेल औऱ गणपति डीलक्स की बसें काठमांडू से रौतहट के गौर जा रही थी । बताया जा रहा है पहली बस में 24 जबकि दूसरी बस में 41 यात्री सवार थे । खोज औऱ बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ।