महिला ग्राम प्रधान को पहना दी जूतों की माला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
टनकपुर / बनबसा ( Tanakpur / Banbasa ) - क्षेत्र की एक महिला प्रधान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि , उसकी पंचायत के कुछ लोगों ने उसे जूतों की माला पहनाकर उसके मान - सम्मान और पद की गरिमा को धूमिल करने का प्रयास किया है । बनबसा क्षेत्र के गुमदी की ग्राम प्रधान विनीता राणा ने जूते - चप्पल की माला पहनाने और बदतमीजी के मामले में तीन महिलाओं सहित कुल 9 लोगों की तहरीर पुलिस को दी है । ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक , गड़ीगोठ निवासी लीला दिगारी , हेमा खड़ायत , निर्मला दिगारी , जानकी कलौनी , रोहित जेम्स , पिंकी जेम्स , संजीत सिंह , दिनेश कलौनी , निखिल जेम्स व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । महिला ने जातिसूचक शब्द कहने , बदसलूकी करने , जूते चप्पल की माला पहनाने का आरोप लगाया है । पुलिस मामले की जांच मैं जुटी हुई है ।