बैल के हमले में महिला गंभीर घायल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
भीमताल - ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कूकना में शुक्रवार को खेत में कार्य करते वक्त बैल ने 40 वर्षीय खीला देवी पत्नी गोपाल दत्त पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से घायल महिला को 18 किमी दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलीगांव ले जाया गया । लेकिन वहां भी उपचार नहीं मिल पाया । जिसके बाद महिला को उपचार के लिए सुशीला तिवारी हल्द्वानी ले जाया गया । महिला के पति ने बताया , उनकी पत्नी खेत में काम कर रही थी और इसी दौरान बैल ने उन पर हमला कर दिया । इससे उनके गुप्तांगों में गंभीर चोट आयी है । उन्हें प्राइवेट गाड़ी से 18 किलोमीटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलीगांव ले जाने के बाद भी उपचार नहीं मिल पाया ।ग्रामीण गोपाल दत्त , जगदीश चंद्र , मुन्नी देवी , कविता नौलिया , गंगाराम , मदन सिंह नौलियान , पूरन चंद्र , नरेश कुमार , महेश राम आर्य , कृष्णा राम , दुर्गा दत्त , रामदत्त , भानु , प्रकाश सिंह ने बताया इस क्षेत्र में 18 किमी दूर तक प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है । जबकि यहां के क्षेत्रवासी लंबे समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं । इस संबंध में पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी , जिसमें अधिकारियों ने जल्द समाधान की बात कही थी , लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है ।ग्रामीणों ने जल्द कुकना में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की है ।