पंचेश्वर से केदारनाथ पेड़ लगाने के लिए करेंगे जागरूक
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - पेड़ लगाने औऱ प्रकृति बचाने को लेकर कुमाऊं के पंचेश्वर से 10 पैदल यात्रियों का दल केदारनाथ , तुंगनाथ तथा बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ हुआ है । पंचेश्वर से आज प्रातः 8 : 00 बजे यात्रा ने प्रस्थान किया । सभी युवाओं ने वृक्ष लगाओ का नारा देते हुए लोगों से प्रकृति बचाने को लेकर अपील की है । ये यात्री जहां-जहां से होते हुए गुजर रहे हैं और जहाँ विश्राम करेंगे वहाँ वृक्ष लगाते हुए समाज को संदेश देंगे । 4000 किलोमीटर की नर्मदा यात्रा करके लौटे फणिन्द्र दास महाराज दल के नायक हैं । यात्रा में डिकर सिंह भंडारी , मनीष पांडे , नीरज भंडारी , रवि पाटनी , रोहित भंडारी , नरेश भंडारी , प्रदीप राय , खिलानंद खोलिया और नकुल पंत शामिल हैं । हम आपको बता दें , इन्हीं लोगों के द्वारा नशामुक्ति व मांसाहार मुक्ति को लेकर पिछले वर्ष की थी । बताया जा रहा है ये पैदल यात्रा करीब 1 माह से अधिक चलेगी ।