मॉडल जिले में दम तोड़ दिया प्रसूता ने
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं हैं जिले में
चम्पावत ( Champawat ) - यानी मॉडल जिला , यहाँ बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते एक प्रसूता ने दम तोड़ दिया । स्त्री ने बेटे को जन्म देने के चंद घंटों बाद दम तोड़ दिया है । सोमवार को लोहाघाट निवासी पान सिंह अपनी 26 वर्षीय पत्नी अमीषा को प्रसव पीड़ा होने पर उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट ले गए । जिले के उपजिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल चम्पावत में डॉक्टरों और एलएमओ ने प्रसव कराया और महिला ने बेटे को जन्म दिया लेकिन महिला की तबीयत बिगड़ती गयी । फिर महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन बीच रास्ते में प्रसूता ने दम तोड़ दिया । स्वास्थ विभाग की लापरवाही अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है । जिले के अस्पतालों में गायिनी की तैनाती न होने के कारण नवजात बेटा माँ को नहीं देख पाया और ना ही माँ बेटे को दुलार कर पाई । बेचारा पिता , बेटा पैदा होने की खुशी चंद घंटे भी नहीं मना पाया । सजग रहें औऱ ध्यान दें -
अभी जिले के किसी भी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है । कठिन प्रसव केस के मामले में बिना देरी किए सीधे हायर सेंटर की दौड़ लगाएं । बेपरवाह सरकार का लापरवाह स्वास्थ्य विभाग - विनोद बड़ेला
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद बड़ेला ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं । उन्होंने कहा ये मुख्यमंत्री के सपनों का मॉडल जिला है । विनोद बड़ेला कहते हैं , इतने धुंधले सपने जिसमें स्वास्थ व्यवस्था बदहाल हो चुकी हो , जहाँ घर का चिराग पैदा होते ही माँ ने दम तोड़ दिया हो । अगर मुख्यमंत्री का यही मॉडल जिला है तो ऐसी बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं वाला मॉडल जिला आपको मुबारक हो ।