सफलता : पकड़े गए चालाक तस्कर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा - एसओजी औऱ रानीखेत पुलिस ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया हुआ था , इसी बीच एक पिकअप वाहन को रोका गया । पूछताछ करने पर चालक ने पिकअप खाली होने की बात बताई लेकिन चैक करने पर मालूम हुआ कि पिकअप में एक खुफिया केबिन बना हुआ था औऱ उसमें 60 टिन अवैध लीसे भरे गए थे । चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है औऱ चालक द्वारा बताया गया कि उक्त लीसा हेमंत बिष्ट द्वाराहाट का बताया । पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । वोल्वो बस में लीसे के 380 टिन बरामद -
दौलाघाट तिराहे के समीप एसओजी अल्मोड़ा और सोमेश्वर पुलिस द्वारा चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान खिड़कियों में पर्दे लगी एक हाईटेक वोल्वो बस को रोका गया तो बस चालक बस से उतरकर भाग गया , जबकि बस में बैठा दूसरा व्यक्ति राकेश पाण्डेय दबोच लिया गया । बस में एसी चल रहा था और सीटों में अवैध लीसे के टिन रखे गए थे , जिन्हें काली पन्नी से ढका गया था । दबोचे व्यक्ति ने बताया महेंद्र सिंह औऱ विक्रम बोरा निवासी लमगड़ा का लीसा है , औऱ ये लीसा बरेली सप्लाई करवाया जा रहा था । पुलिस द्वारा अब वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।