सबसे बड़ा खुलासा , तीन दबोचे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - पुलिस ने अन्तर्राजीय स्नैचिंग गैंग के सरगना सहित 03 आरोपी दबोचे हैं । हरिद्वार पुलिस ने 48 घटे के भीतर चैन स्नैचिंग की 02 घटनाओं का सफल खुलासा किया है । आरोपी स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए दिल्ली से चुराई स्पोर्ट्स बाइक का कर रहे थे इस्तेमाल । रिकार्ड के मुताबिक इन आरोपियों का काफी लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है । इससे पहले भी ये पेशेवर अपराधी दिल्ली में कई दर्जनों स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं । पुलिस ने लूटी गयी चैन , घटना में प्रयुक्त बाइक , चाकू व मास्टर चाबी भी बरामद की है । 15 जुलाई को कोतवाली ज्वालापुर व थाना कनखल क्षेत्र से दो महिलाओं से अज्ञात बाइक सवारों द्वारा दिन दहाड़े चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था । जिसके बाद घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी सिटी व सीओ ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर जल्द घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । गठित पुलिस टीमों द्वारा अलग - अलग पहलुओं पर काम करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए अपराधिक पैटर्न का अवलोकन किया । जिसमें मालूम हुआ कि , चैन स्नैचिंग की दोनों घटनाओं को एक ही शातिर गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है । जिले में सक्रिय गैंग की धरपकड़ हेतु पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिन - रात मेहनत कर मेन्युअल व डिजिटल पुलिसिंग करते हुए चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले सक्रिय गैंग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव सहित कुल तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 02 स्पोर्ट्स बाइक व लूटी गई चैन के साथ दबोचा है । चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी दिल्ली से चोरी की गई है । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि तीनों को बचपन से ही नशे की लत है । आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं औऱ नशे की लत पूरी करने के लिए तीनों गलत धंधे में कूद पड़े । तीनों नशे की लत व अपने शौक पूरा करने के लिए गैंग बनाकर महंगी स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर उन्हीं बाइक्स से चैन स्नैचिंग , चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देते थे । इनके विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों पर दर्जनो स्नैचिंग व चोरी के अभियोग दर्ज हैं । दिल्ली पुलिस की नजरों में आने के कारण आरोपियों ने हरिद्वार की ओर रुख किया और एक ही दिन में चैन स्नैचिंग की 02 घटनाओं को अंजाम दिया । घटना को अंजाम देने के बाद वापस दिल्ली निकलने की फिराक में थी तभी तेजतर्रार हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने धर दबोचा । ये अपराधी इतने शातिर थे कि , पुलिस की नजरों व पुलिस रिकॉर्ड में आने से बचने के लिए आरोपी नाम बदलकर अपराध करते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -
1- प्रतीक झा उर्फ लव पुत्र मनोहर झा निवासी सी - 38 ए अनूप नगर जीवन पार्क उत्तम नगर उम्र -26 वर्ष ।
2 - जतिन पुत्र दलीप शर्मा निवासी फ्लैट नम्बर 58 गली नम्बर 81 महाबीर एन्कलेव पार्ट - 3 बिंदापुर थाना डाबरी दिल्ली , उम्र 22 वर्ष ।
3 - कलमा उर्फ नबाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सद्दाम उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ कुद्दू उर्फ सलीम मोहम्मद पुत्र सलीम हुसैन निवासी डी डी ओ प्लाट नम्बर 172 सी ब्लाक बिंदापुर दिल्ली , उम्र 25 वर्ष ।
आरोपियों अलग - अलग राज्यों में का इतना लंबा आपराधिक रिकार्ड रहा है -
1 - सरगना आरोपी प्रतीक झा उर्फ लव के खिलाफ अलग - अलग थानों में 39 मुकदमे दर्ज हैं ।
2 - आरोपी जतिन उर्फ दलीप शर्मा के खिलाफ अलग - अलग थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं ।
3 - आरोपी कलमा उर्फ नवाब उर्फ कलाम उर्फ सलीम हुसैन के खिलाफ अलग - अलग थानों में 27 मुकदमे दर्ज हैं ।
लेकिन अब तीनों हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में हैं ।