चम्पावत में बुजुर्ग पर तेंदुए का हमला , किया घायल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत - जिले के पाटी विकासखंड में एक बुजुर्ग पर तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर दिया । इस हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए । शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे पाटी विकासखंड के कांडे गांव में बुजुर्ग व्यक्ति जब अपने खेत में जा रहे थे तो वहाँ घात लगाकर बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया । इस हमले में कांडे निवासी बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह रावत बुरी तरह घायल हो गए । तेंदुए के हमले में बुजुर्ग के हाथ औऱ आंख के समीप घाव हैं । बुजुर्ग की हिम्मत औऱ आसपास के लोगों के शोर के बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया । बताया जा रहा है , तेंदुए के हमला करते ही बुजुर्ग ने करारा जवाब देते हुए कुदाल से पलटवार किया । घायल बुजुर्ग को पहले पाटी फिर जिला अस्पताल , उसके बाद उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट ले जाया गया औऱ उपचार किया गया । गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में ख़ौफ का माहौल बन चुका है । अब क्षेत्रीय लोग गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं । फिर चला रेफर - रेफर -
एक बार फिर जिले की स्वास्थ व्यवस्थाओं की पोल खुली है । मॉडल जिले चम्पावत में लगातार मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । एक बड़ी आबादी वाले पाटी विकासखंड के स्वास्थ केंद्र में वो व्यवस्थाएं नहीं हैं जो जरूरी हैं । गुलदार के हमले में घायल बुजुर्ग को पाटी अस्पताल लाया गया लेकिन बुजुर्ग को जिला अस्पताल चम्पावत रेफर कर दिया गया । एक ऐसे अस्पताल में भेजा गया जहाँ नेत्र सर्जन की कमी थी । जिला अस्पताल चम्पावत में मरीज के तीमारदारों ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं । घायल को जिला अस्पताल से उपजिला अस्पताल लोहाघाट लाया गया । तब जाकर घायल की आंख का ऑपरेशन किया गया । डॉ राठी ने घायल का ऑपरेशन करने के बाद बताया कि , घायल खतरे से बाहर है । जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग