अज़ब - गजब : ढोल नहीं बजाया तो लगाया जुर्माना
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - जिले के जोशीमठ से एक अजब - गजब मामला सामने आया है । यहाँ अनुसूचित जाति के लोगों ने सवर्णों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है । ये मामला सुभाई - चांचड़ी गांव का है । तहरीर के मुताबिक बात मई महीने की है जब यहाँ बैशाखी के मेले में ढोल वादक पुष्कर लाल को ढोल बजाने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण पुष्कर लाल ढोल नहीं बजा पाया । जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई औऱ अनुसूचित जाति के ढोल वादक पुष्कर लाल पर 5000 रुपये का जुर्माना ठोक दिया गया । जिसके बाद तीन मई को पुष्कर लाल ने जुर्माने की रकम 5000 रुपये जमा करवा दी लेकिन मामला शांत नहीं हुआ । ग्रामीणों ने फिर पंचायत बुलाकर अनुसूचित जाति के लोगों का बहिष्कार करने , जल , जंगल और जमीन से वंचित करने , जलश्रोतों से पानी न भरने देने का फैसला लिया । जिसके बाद पुलिस ने गांव के 28 नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है । सवर्ण ग्रामीणों का कहना है -
गांव में हर वर्ष आयोजित होने वाले मेले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से , व्यवस्था को बनाए रखने , अराजकता पर रोक लगाने , विवाद को रोकने के लिए पंचायत हर वर्ष ये निर्णय लेती है कि कोई भी ग्रामीण शराब पीकर विवाद करेगा या किसी प्रकार की अराजकता करेगा तो उसे दंड भुगतना पड़ेगा । यह व्यवस्था सालों से चली आ रही है औऱ इसी व्यवस्था के तहत ढोलवादक पर जुर्माना लगाया गया है । अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो धार्मिक कार्यक्रमों का माहौल बिगड़ते देर नहीं होगी । लोगों का बहिष्कार औऱ हक हकूकों से वंचित करने की बात निराधार है औऱ ये आरोप बेबुनियाद हैं । इसके साथ - साथ सवर्ण ग्रामीण इसकी निष्पक्ष जांच और निराधार आरोप लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग भी कर रहे हैं ।