माँ चढ़ा रही थी जल और बेटी को उठा ले गया गुलदार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
टिहरी - जिले के भिलंगना विकासखंड अंतर्गत हिंदाव पट्टी क्षेत्र से गुलदार दिन दहाड़े 9 वर्षीय बच्ची को उठा ले गया । मिली जानकारी के मुताबिक गुलदार बालिका को भौंन गांव से दिन - दहाड़े उठा ले गया । जिसके बाद अब क्षेत्र में ख़ौफ मंडरा रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है , कक्षा 4 में पढ़ने वाली बालिका पूनम पुत्री रुकम सिंह स्कूल से घर लौटी औऱ भोजन करने के बाद आंगन में आई । यहां झाड़ियों के पीछे घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और झाड़ियों की ओर उठाकर ले गया । पूनम की माँ सावन के व्रत के चलते जल चढ़ाने मंदिर गई हुई थी और घर आकर देखा तो पूनम गायब थी । जिसके बाद पूनम की खोजबीन शुरू की गई लेकिन पूनम का पता नहीं लग पाया । ढूढने - ढूंढते देर शाम पूनम का शव क्षत - विक्षत अवस्था में मिला , गुलदार ने उसे आधा खा लिया था । ये सब देखते ही परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है । घटना की जानकारी के बाद क्षेत्रीय विधायक और ब्लॉक प्रमुख मौके पर पहुंचे । स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा और गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं । गुलदार से बचाव के लिए पहाड़ों में इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखें -
1 - पूरी तरह उजाला होने के बाद घर से निकलें ।
2 - शाम अंधेरा होने से पहले घर वापसी कर लें ।
3 - घरों के आसपास झाड़ियों को काटकर रखें , ताकि दूर तक नजर जा सके ।
4 - घर और आंगन में प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ।
5 - बच्चों को हमेशा नजर में रखें और रात में घर से बाहर निकलने की परमिशन न दें ।
6 - घर में सुरक्षा के लिए एक कुत्ता जरूर रखें ताकि गुलदार के आसपास फटकने पर कुत्ता अलर्ट कर दे ।