गुलदार सक्रिय , फिर बनाया गाय को निवाला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत (Champawat) - जिले में गुलदार दिखाई देने , ग्रामीणों पर अटैक करने और पशुओं को निवाला बनाने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं । अब जिले के विकासखंड पाटी अंतर्गत बस्वाड़ी गांव में गुलदार ने एक गाय को निवाला बनाया है । बताया जा रहा है भैरव दत्त जोशी की गाय गांव के पास ही चरने गई थी , इसी बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसे निवाला बना लिया । ग्रामीण विभाग से गुलदार पकड़ने की मांग कर रहे हैं ।यहाँ बनाया था 3 बकरियों को निवाला -
जिले के बाराकोट विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तड़ाग में गीता देवी पत्नी खड़क राम की तीन बकरियों को गुलदार ने निवाला बनाया था । बताया जा रहा है ये बकरियां गीता देवी की आजीविका का एकमात्र सहारा थीं । सूचना के बाद वन विभाग ने मौके पर जाकर बकरियों को गुलदार द्वारा मारे जाने की पुष्टि की थी । इसके साथ - साथ हाल ही में ग्रामीणों के कई मवेशियों को गुलदार पहले भी निवाला बना चुका है । अब ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं । ग्रामीण बीते लम्बे समय से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हाल ही में 18 बकरियों को बनाया था निवाला -
बाराकोट विकासखंड की ग्राम पंचायत रैघांव में गुलदार ने हाल ही में 18 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया था । तब से गांव व आसपास के गावों में डर का माहौल बना हुआ है। जिसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की थी लेकिन वन विभाग हमेशा लापरवाही बरतता आया है ।यहाँ एक बुजुर्ग पर कर दिया था हमला -
चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत कांडे गांव में घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया । बुजुर्ग ने कुदाल से जवाबी हमला किया और आसपास के लोगों ने शोर मचाया तब जाकर गुलदार जंगल की ओर भागा ।