खराब व्यवस्था : दूरस्थ राइंका में शिक्षकों का टोटा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के लधियाघाटी स्थित राइंका मछियाड़ में शिक्षकों की भारी कमी के कारण स्कूली बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है । यहाँ प्रवक्ताओं के पद तो स्वीकृत हैं लेकिन इन पदों पर प्रवक्ताओं की तैनाती नहीं हो पाई है । विद्यालय में प्रवक्ताओं के 6 पद लम्बे समय से खाली चल रहे हैं और शेष 3 प्रवक्ताओं का भी ट्रांसफर होने वाला है । जिसके बाद विद्यालय में प्रवक्ताओं के लाले पड़ जाएंगे और कक्षा 6 से 12 वीं तक के इस विद्यालय की 7 कक्षाओं के लिए मात्र 5 शिक्षक रह जाएंगे । पूर्व सूचना के बाद भी अगर ऐसा होता है तो शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठेगा और इस सवाल का जवाब शिक्षा विभाग को देना ही पड़ेगा । जिन विद्यार्थियों को बिना तनाव के पढाई करने के टिप्स दिए जाने चाहिए आज वही विद्यार्थी तनाव में हैं । जी हाँ आज राइंका मछियाड़ के विद्यार्थी प्रवक्ताओं की राह देख रहे हैं और अपने भविष्य के प्रति काफी चिंतित नजर आ रहे हैं । जब ये बात स्कूल के छात्र - छात्राओं के घरों तक पहुंची तो अभिभावकों ने ग्राम प्रधान भुवन राम के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान भुवन राम के साथ क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मोहन सिंह बगोटी , यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद सिंह बड़ेला , दीपक जोशी , हयात सिंह भंडारी और राजेन्द्र कोटिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।