यहाँ खनन माफियाओं की हो रही है चांदी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के लोहाघाट विकासखंड अंतर्गत मडलक क्षेत्र में अवैध खनन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं । क्षेत्र के पुष्कर सिंह राजपूत का कहना है यहाँ लगातार खनन माफिया पहाड़ो को खोखला करके चांदी लूट रहे हैं । ग्राम पंचायत मजपीपल में सड़क किनारे लगे पत्थरों के ढेर अब कई सवालों को जन्म दे रहे हैं । पुष्कर सिंह राजपूत का कहना है , पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन का मुख्य कारण अवैध खनन है। उनका कहना है , सड़क पर जगह - जगह पत्थर डालने से सड़क भी टूट रही है , सी सी मार्ग भी टूटा है और आवागमन भी बाधित हो रहा है । उनने इसकी जानकारी संबंधित विभाग को दी है , लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कार्यवाही नही की गई है ।