दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी देने वाला 20 साल के लिए गया जेल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
गाजियाबाद - के थाना टीला मोड़ के एक मुहल्ले में दसवीं की छात्रा के साथ दिलशाद नाम के युवक ने दोस्ती की और घूमने ले गया । जिसके बाद उसने युवती के साथ फोटो खींच लिए और उन्हें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर 10 मार्च 2021 को अपने परिचित के घर ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया । ये बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी । जिसके बाद किशोरी ने अपने परिजनों को ये बात बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । किशोरी के परिजनों ने थाना टीला मोड़ में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया । जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की । विशेष न्यायाधीश की अदालत में चल रही इस सुनवाई में कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की सजा और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है ।