कांडे गांव में गुलदार के हमले जारी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत (Champawat) - जिले में गुलदार दिखाई देने , ग्रामीणों पर अटैक करने और पशुओं को निवाला बनाने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं । जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत कांडे गांव में गुलदार ने एक सप्ताह के भीतर दूसरा हमला किया । गुलदार ने दोपहर के वक्त देव सिंह रावत की बकरी को निवाला बना लिया । गुलदार के बढ़ते अटैक के बाद अब गांव के लोगों में ख़ौफ मंडराने लगा है । लोग जंगल जाना छोड़ रहे हैं , यहाँ सूरज डूबते ही घरों के दरवाजे बंद कर लिए जा रहे हैं ।
यहाँ एक बुजुर्ग पर कर दिया था हमला -
इसी हफ्ते कांडे गांव में घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया था । बुजुर्ग ने कुदाल से जवाबी हमला किया और आसपास के लोगों ने शोर मचाया तब जाकर गुलदार जंगल की ओर भागा था । ग्रामीण गुलदार के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं । गुलदार से बचाव के लिए पहाड़ों में इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखें -
1 - सुबह पूरी तरह उजाला होने के बाद घर से निकलें ।
2 - शाम अंधेरा होने से पहले घर वापसी कर लें । 3 - घरों के आसपास झाड़ियों को काटकर रखें , ताकि दूर तक नजर जा सके ।
4 - घर और आंगन में प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ।
5 - बच्चों को हमेशा नजर में रखें और रात में घर से बाहर निकलने की परमिशन न दें ।
6 - घर में सुरक्षा के लिए एक कुत्ता जरूर रखें ताकि गुलदार के आसपास फटकने पर कुत्ता अलर्ट कर दे ।