रामनगर - सीताबनी मार्ग पर बाघ की दस्तक
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रामनगर - सीताबनी मोटरमार्ग में बाघ की दस्तक
--------------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
रामनगर ( Ramnagar ) - पिछले कुछ सालों में रामनगर - सीताबनी मार्ग की आबोहवा बदल चुकी है । यातायात बढ़ जाने के बाद इस मार्ग पर बाघ तो दूर की बात है अन्य जानवर भी कभी - कभार ही देखने को मिलते हैं । लेकिन इस बीच वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने अपने कैमरे में बाघ की सड़क पार करने की फ़ोटो कैद की है । वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार बताते हैं , ये हाथियों का प्रमुख कॉरिडोर है लेकिन यहाँ ट्रैफिक बढ़ने से उनके विचरण में भी खलल पैदा हो रही है । यहाँ मानव - वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं । दीप रजवार बताते हैं , सख़्त भू - क़ानून न होने की वजह से यहाँ बाहरी लोगों द्वारा होटल , होम स्टे बनाकर इस क्षेत्र को कंक्रीट में तब्दील किया जा रहा है । दीप रजवार बताते हैं यहाँ आने वाले पर्यटकों द्वारा रात में सर्च लाइट लगाकर वन्यजीवों को परेशान किया जाता है । होटलों में ठहरने वाले लोग रात में सफारी करते हैं जिस पर वन विभाग को रोक लगानी चाहिए । अगर ऐसा नहीं होगा तो निकट भविष्य में यहाँ की वाइल्डलाइफ खत्म हो जाएगी औऱ मानव - वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में इजाफा होगा ।