दुःखद : सदा के लिए बुझ गया है चंपावत का दीपक
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - वरिष्ठ पत्रकार लोहाघाट
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोगों को सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा है कि
राज्य आंदोलन से लेकर व्यापार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष , प्रमुख क्रिकेटर एवं समाज के लिए जीने व मरने वाला दीपक सदा के लिए बुझ गया है । क्रिकेट की अच्छी स्किल के चलते लोग उन्हें दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा कहकर सम्मान देते थे । सदैव हंसमुख रहने वाले दीपक को मौत पछाड़ देगी , इसका किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है । दीपक की एकाएक हृदय गति रुकने से आज उनके नाम की लौ भी सदा सदा के लिए बुझ गई है । उनके आवास में संवेदना वक्त करने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा , क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र पाण्डेय , जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय , प्रमुख राज्य आंदोलनकारी नाथ लाल शाह , नवीन मुरारी , गणेश पुनेठा ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं । लोगों का कहना था कि भले ही दीपक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपने कार्य व व्यवहार से जो लोगों की सद्भावनाएं अर्जित की हैं वह दीपक के नाम से सदा जलती रहेगी । उनके निधन की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है । दुःखद खबर सुनते ही पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल , सनातन जागरण सेना के संस्थापक दीपक बिष्ट ( परिवर्तन ) , यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बड़ेला , सामाजिक कार्यकर्ता धीरज लडवाल , सुनील जोशी , पूर्व प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद जोशी , लक्ष्मण सिंह लमगड़िया , राजेश बिष्ट , कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पाटी महेश चंद्र भट्ट , सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र लडवाल , संजय चौड़ाकोटी , उमेद सिंह मेहता और दीपक शर्मा सहित हजारों लोगों ने शोक व्यक्त किया है ।