अटकलें हुई खत्म , ऐसा बनेगा माँ का मंदिर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - मानस खंड मंदिर माला मिशन के तहत बनने जा रहे विश्व प्रसिद्ध माँ वाराही धाम के पुनर्निर्माण की अटकलें अब खत्म हो चुकी हैं । माँ वाराही मंदिर की थ्रीडी इमेज , एलिवेशन , ग्राउंड प्लान और जरूरी दस्तावेज पर्यटन विभाग को भेज दिए गए हैं । गर्भगृह की ऊंचाई 22 मीटर , चौड़ाई 25 मीटर और लम्बाई 37 मीटर है । अग्रभाग में 2 हॉल और बीच में अर्ध मंडप होगा । गर्भगृह नागर शैली में और मंडप पिरामिड शैली के बनेंगे । इन दोनों की आधारशिला संयुक्त रखी गयी है ताकि शिखर को सुदृढ़ता मिल सके ।अग्र भाग के दोमंजिले में बड़ा हॉल होगा । 3 मीटर के बरामदे में नित्य पाठ पढ़ने वाले पुरोहितों की धूप व छांव में बैठने की व्यवस्था होगी । परिसर में 2 परिक्रमा मार्ग बनाए जाएंगे । गर्भगृह में माता का सिंहासन डोला रहेगा । थ्रीडी इमेज में माँ वाराही का मंदिर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है ।