काम तब शुरू हुआ जब विभाग की लापरवाही हुई जगजाहिर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ गांव पीपलढींग लम्बे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहा था । यहां ग्रामीणों को घरों तक पानी पहुंचाने के लिए टूटी पाइप लाइन में प्लास्टिक बांधकर युक्तियों का सहारा लेना पड़ता था । यहाँ नल तो हर घर में थे लेकिन उनमें पानी की बूंद कम ही टपका करती थी । सवाल पूछने पर विभाग , ठेकेदार की लापरवाही बताता था और ठेकेदार विभाग की । पेयजल लाइन की रिपेयरिंग के कार्य में ग्रामीणों को हर बार झूठे वादे किए जाने लगे तो इस समस्या को उत्तराखंड हिंदी समाचार ने कई बार प्रमुखता के साथ उठाया । विभाग और ठेकेदार की लापरवाही जब चौतरफा जगजाहिर हुई तब जाकर पेयजल लाइन पर काम शुरू हुआ । अब ग्रामीण कयास लगा रहे हैं , कि अब उन्हें पेयजल के लिए युक्तियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा ।