मॉडल जिले के तमाम स्कूलों में बैठने की व्यवस्था नहीं
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले को मॉडल बनाने के प्रयास चल रहे हैं लेकिन इस जिले की शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है । जिले में तमाम ऐसे विद्यालय हैं जो जर्जर स्थिति में और उनमें बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है । मानसून काल को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिले के विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि , जर्जर भवनों में बच्चों को न बैठाया जाय लेकिन विभाग ये बताना भूल गया कि आंखिर उन्हें कहाँ बैठाया जाय । तमाम विद्यालय ऐसे हैं जो भवन खतरा बन चुके हैं । कई विद्यालयों में नई बिल्डिंग का निर्माण किया गया है लेकिन आधा - अधूरा । ऐसा ही एक विद्यालय है मडलक । यहाँ कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कुल 9 कक्षाएं ( विज्ञान व कला वर्ग को मिलाकर ) संचालित होती हैं लेकिन यहाँ सभी कक्षाओं के बैठने की व्यवस्था नहीं है । विद्यार्थियों को बरामदे में बैठना पड़ रहा है । स्थानीय लोग भी अब मडलक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं । अगर ऐसे ही हालात रहेंगे तो जिले का मॉडल बनना तो दूर यहाँ से लगातार हो रहा पलायन रोक पाना भी नामुमकिंन हो जाएगा ।