कलयुगी बेटे ने बीमार माँ को आग लगाने के लिए पेट्रोल डाला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - इंसान ही नहीं उस रब को झुकते देखा है , माता - पिता के चरणों में सूरज उगते देखा है । लेकिन हल्द्वानी शहर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है । शहर के शुशीला तिवारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में नैनीताल के गेठिया निवासी 67 वर्षीय गीता देवी एडमिट थी । उन्हें उल्टी - दस्त हो रहे थे । शुक्रवार रात करीब 11 बजे उनके 35 वर्षीय बेटे मोहन सिंह आधा लीटर पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा और जोर - जोर से चिल्लाने लगा और कहने लगा कि माँ तेरी बीमारी ने मुझे बहुत परेशान कर दिया है । औऱ देखते ही देखते उसने पेट्रोल की बोतल अपनी माँ के ऊपर उड़ेल दी । इसके बाद उसने तीन बार लाइटर जलाया लेकिन लाइटर नहीं जला । अस्पताल में हाल चाल जानने आई उसकी बुआ व अन्य अस्पताल कर्मियों ने मोहन सिंह को पकड़ लिया । जिसके बाद उसे कमरे में बंद कर पुलिस को सूचित किया गया । पुलिस युवक को कोतवाली ले गई और उसका मेडिकल करवाया । अब युवक के खिलाफ धारा 172 में मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आंखिर वो ऐसा करने की कोशिस क्यों कर रहा था ?