मगरमच्छ से लड़कर मौत को दे दी मात
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
मध्यप्रदेश ( M P ) - के श्योपुर जिले में नदी किनारे पानी पीने गए बालक को घात लगाकर बैठा मगरमच्छ खींच ले गया । घटना श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरानी गांव की है । मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को 17 वर्षीय निहाल सिंह राव अपनी भैंसों को चराने चंबल नदी किनारे गया हुआ था । उसे प्यास लगी तो पानी पीने के लिए झुका ही था कि वहाँ घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और पानी के अंदर खींच ले गया । अचानक हुए इस हमले में 17 साल के किशोर ने हिम्मत नहीं हारी औऱ मगरमच्छ से लड़ता रहा । जिसके बाद अन्य चरवाहों की नजर उस पर पड़ी तो अभी ने मगरमच्छ पर लाठियां बरसाकर उसे छुड़ा लिया । मगरमच्छ ने निहाल के पांव और हाथ में काट लिया था । इसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है । राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य के डिप्टी रेंजर फूल सिंह कोडिया ने घायल निहाल सिंह का हाल जाना ।