आश्वासन के बाद भी स्नातकोत्तर कक्षाओं का इंतजार कर रहा है महाविद्यालय देवीधुरा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले का आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा आश्वासन के बाद भी स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन का इंतजार कर रहा है । यहाँ विद्यार्थी परिषद लम्बे समय से स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित करने के लिए संघर्ष कर रहा है । हम आपको बता दें , पिछले वर्ष विद्यार्थी परिषद ने 7 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था । जिसके बाद महाविद्यालय प्रशासन , विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद धरने का समापन किया गया था । लेकिन एक साल बाद छात्रों का कहना है कि आज भी कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई हैं । उनका कहना है लगातार विद्यार्थियों को ठगने का कार्य हो रहा है । अब प्रवेश की अंतिम तिथि नजदीक है लेकिन यहाँ इस बार भी स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई हैं । इस सिलसिले में अब विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मुख्यमंत्री से भैंट कर वास्तविक स्थिति से रूबरू कराया है । आदर्श महाविद्यालय के विद्यार्थी स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित होने की बाट जोह रहे हैं । उनका कहना है , अगर इस सत्र से स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित नहीं होती हैं तो उन्हें फिर धरने की राह पकड़नी होगी ।