वीडियो : जानिए सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण ने क्या कहकर हिम्मत दिलाई
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिला अंतर्गत ओखलकांडा से ग्रामीणों की समस्याओं भरा वीडियो इतना वायरल है लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नही जा रहा है । यहाँ ओखलकांडा के सुनकोट गांव निवासी 27 वर्षीय दीपा घास काटते वक्त गिरकर चोटित हो गई । जिसके बाद दीपा को सुनकोट गांव से 5 किलोमीटर डोली में बैठाकर उबड़ - खाबड़ रास्तों से पैदल सड़क मार्ग तक लाया गया । जिसके बाद उसे प्राइवेट वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए 18 किलोमीटर दूर ढोली गांव ले जाया गया । बताया जा रहा है दीपा के सिर में 9 टांके लगे हैं । जब दीपा को डोली से कंधा बदल - बदलकर ले जा रहे थे तो एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा सरकार हमें सुविधाएं नहीं दे रही है । लोगों की हिम्मत बढाने के लिए गांव के दूसरे व्यक्ति ने जवाब देते हुए ये कहा - कसि बात कर नहा यार चाचू , तती त हम हिम्मत राख्ने भयां अर्थात कैसी बात करते हो चाचू , डोली को सड़क तक पहुंचाने की इतनी हिम्मत तो हम रखते ही हैं । इन ग्रामीणों के लिए 21वीं सदी वो युग है जिस युग में चांद पर पहुंचना तो आसान है लेकिन गांव से सड़क तक पहुंचना कठिन । ग्रामीण कहते हैं उन्हें हर बार ठगा गया लेकिन एक बार फिर आज वो मोटरमार्ग की मांग कर रहे हैं । क्या कहते हैं क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा -
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उत्तराखंड हिंदी समाचार ने क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा से दूरभाष पर सम्पर्क साधा तो उनका कहना था - हमने गांव - गांव सड़क पहुंचाने का पूरा प्रयास किया है लेकिन यहाँ की भौगोलिक परिस्थिति की वजह से कुछ परिवार छूट चुके हैं । उनका कहना था , गांव में सड़क पहुंची है लेकिन इक्का - दुक्का परिवार जो गांव से थोड़ी दूर अलग तोकों में रहते हैं उन्हें सड़क का लाभ नहीं मिल पाया है । इसके साथ - साथ विधायक कैड़ा का कहना था कि , यहाँ की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार हर घर सड़क नहीं पहुंचाई जा सकती है । विधायक कैड़ा ने अपनी बातों से साफ स्पष्ट कर दिया कि , अभी हम विकास की उस सीढ़ी तक नहीं पहुंच पाए हैं जिस सीढी से हर घर सड़क की शुरुआत होती है ।वीडियो देखने के लिए लिंक को टच करें -
https://youtu.be/M-fkknBc3u4?si=CLvclxoydxsT-otl