वीडियो : कहते हैं यहाँ शाम होते ही बजते हैं घुंघरू
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
टिहरी - आपने परियों के बारे में बचपन में सुना होगा , टीवी सीरियल में भी देखा होगा , हो सकता है किताबों में भी पढा होगा । लेकिन धीरे - धीरे जब आप बड़े होते गए और आपकी समझ बढ़ती गई तो ये कहानियां आपको काल्पनिक लगने लगी होंगी और आप सोचने लगे होंगे कि परियां नहीं होती । चलिए उत्तराखंड हिंदी समाचार आज आपको लेकर चलता है परियों के देश । उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में स्थित खैट पर्वत को परियों का देश कहा जाता है । मान्यता है खैट पर्वत में परियां निवास करती हैं और शाम होते ही यहां उनके घुंघरू की आवाज सुनाई देने लगती है । खैट पर्वत समुद्र तल से करीब 10 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित है । औऱ शाम ढलने के बाद इस पर्वत पर जाना मना है । गढ़वाली भाषा में इन परियों को आंछरी कहा जाता है ।पूरी जानकारी और परियों के देश का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/M1bObXzfGow?si=43IQyBGCJk2cQxgM