उपजिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के भीड़भाड़ वाले उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में फिजीशियन और गायनोकोलीजिस्ट की तैनाती न होना एक बड़ी आबादी के लिए समस्या बना हुआ है । समाजसेवी सचिन जोशी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात कर उपजिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को बेहतर करने की मांग को लेकर पत्र दिया । सचिन जोशी का कहना है , सर्वाधिक ओपीडी वाले उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती न होना यहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल है । उप जिला चिकित्सालय में लोहाघाट विकासखंड के साथ - साथ पाटी और बाराकोट विकासखंड के लोग बड़ी संख्या में आते हैं । इसके साथ - साथ दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे गावों के लिए ये अस्पताल बेहद समस्या भरा तब हो जाता है जब उन्हें यहाँ बेहतर सुविधा न मिलने पर अन्यत्र रेफर किया जाता है । सचिन जोशी ने सीएमओ को ये भी बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक उस पर अमल नहीं हो पाया है । उन्होंने सीएमओ से फिजीशियन और स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती करने की मांग की है । हम आपको बता दें , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत जिले को मॉडल जिला बनाने के प्रयास कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग कहता है कि इस मॉडल जिले में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएंगी । लेकिन सच तो ये है कि , अभी तक जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं डोल रही हैं ।