पलक झपकते ही 3 घंटे की फ़िल्म हो जाएगी डाउनलोड
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
दिल्ली ( Delhi ) - क्या आप भी इंटरनेट की स्लो स्पीड से परेशान हैं ? क्या आप भी नेटवर्क समस्या से परेशान हैं ? क्या आप भी बार - बार हॉटस्पॉट की मांग करते रहते हैं ? इन सबके बाद भी यही सोचकर फोन किनारे रख देते हैं कि शायद इंटरनेट की स्पीड स्लो है । अब आप चिंता मुक्त हो जाइए क्योंकि अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले वक्त में आपके इंटरनेट की स्पीड मौजूदा समय से 16 लाख गुना तेज हो जाएगी । क्योंकि एमबीपीएस , जीबीपीएस के बाद अब आ रहा है टीबीपीएस । एक रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने नई खोज की है । इस खोज के अनुसार प्रति सेकेंड इंटरनेट की स्पीड 402 टेराबिट्स प्रति सेकेंड हो जाएगी । मान लीजिए घरों में पाए जाने वाले ब्रॉडबैंड के मुकाबले 16 लाख गुना ज्यादा तेज होगी । एक रिपोर्ट के मुताबिक , यह कारनामा एस्टन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है । अगर भविष्य में इस तकनीक का आप उपयोग करते हैं वो 3 घंटे की फ़िल्म पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगी ।