धरपकड़ : अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - का चम्पावत जिला अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में इतना लिप्त हो चुका है कि यहाँ आए दिन नए - नए खुलासे होना आम बात हो चुकी है । एक बार फिर जिले के थाना पाटी की टीम ने थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी व एएनटीएफ के नेतृत्व में दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है । थाना पाटी के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि , 3 अगस्त यानी शनिवार शाम के वक्त एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान देवीधुरा के समीप दो लोग पुलिस को देखकर घबरा गए । दोनों की चेकिंग की गई तो उनके बैग से 791.5 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई । पुलिस ने बरामद चरस के साथ कुंदन सिंह और दीपक सिंह , निवासी - ग्राम पखौटी , देवीधुरा को गिरफ्तार कर लिया है । दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना पाटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । अब दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा । पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह इस चरस को ऊंचे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी शहर ले जा रहे थे । पाटी थाने के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों की धरपकड़ करते हुए अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं लेकिन लगातार बढ़ रहे मामले चिंता का विषय बन रहे हैं क्योंकि भांग की खेती पर कड़ा प्रतिबंध होने पर भी धड़ल्ले से हो रही खेती पर अभी तक रोक नहीं लग पाई है । पुलिस टीम में कॉस्टेबल महेंद्र डंगवाल , कॉस्टेबल मनोज , एएनटीएफ से अशोक वर्मा , हेड कॉस्टेबल गणेश सिंह , हेड कॉस्टेबल बची सिंह और एएनटीएफ के एसआई सोनू सिंह शामिल रहे ।