सरकार को आईना दिखा रहे हैं कलचौड़ा के लोग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले का लोहाघाट - देवीधुरा स्टेट हाइवे तमाम स्थानों पर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है । हाइवे पर डामर उखड़ने से बाइक सवार और अन्य वाहन चालक अब परेशान हो चुके हैं । अखबारों में चम्पावत जिले को मॉडल जिला जरूर बनाया जा रहा है लेकिन धरातल पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है । लोहाघाट - देवीधुरा स्टेट हाइवे पर कलचौड़ा के समीप भी सड़क का डामर उखड़ने से आवाजाही में समस्या हो रही थी । लोगों की समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों ने उन गड्ढों में कंक्रीट डालकर लोगों को राहत पहुंचाई है और सरकार को आईना दिखाया है । मुख्यमंत्री गड्ढामुक्त सड़क के निर्देश तो देते हैं लेकिन संबंधित विभाग की मनमानी के आगे सीएम का निर्देश भी काम नहीं आता है । बस हर बार इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है जनता को । हम आपको बता दें यही स्टेट हाइवे आगे जाकर हल्द्वानी , अल्मोड़ा और नैनीताल को जोड़ता है । अगर सड़कों के ऐसे ही हाल रहेंगे तो एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा । कलचौडा में सड़क पर बने गड्ढों को भुवन मुरारी , धीरज मुरारी और रोहित फ़र्त्याल ने फिलहाल तो ठीक कर दिया है लेकिन सड़क पर बने ऐसे सैकड़ों गड्ढे अब भी हादसों को दावत रहे हैं । सड़क पर गड्ढे होना आम बात है लेकिन उन्हें इतने लंबे समय तक न भरना ये विभाग की लापरवाही और घटिया कार्यप्रणाली को साफ दर्शाता है ।