लाखों की पेयजल योजना प्लास्टिक की पन्नियों के सहारे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले की ग्राम पंचायत तुल्याड़ा में लाखों रुपये की लागत से बनी पेयजल लाइन प्लास्टिक की पन्नियों के सहारे चल रही है । विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से अब ग्रामीणों को समस्या होने लगी है । एक ओर सरकार कहती है जल की बर्बादी मत करो , वहीं दूसरी और विभाग औऱ ठेकेदार की लापरवाही से लगातार पानी की बर्बादी हो रही है । इसके साथ - साथ ग्रामीणों का कहना है पंचायत में कनेक्शन बंटवारे में भी लापरवाही बरती गई है । सरकार चाहती है हर घर जल पहुंच सके लेकिन विभाग और ठेकेदार मिलकर धन का दुरुपयोग कर रहे हैं , जिससे अब जनता को परेशानी होने लगी है । यहाँ घटिया गुणवत्ता के चलते पेयजल लाइन के सॉकेट लीक करने लगे हैं और कमियों पर पर्दा डालने के लिए उन्हें प्लास्टिक से बांधा गया है ।